
जोधपुर, 20 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । रेलवे प्रशासन द्वारा राजस्थान सरकार की ओर से आयोजित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी परीक्षा के अभ्यार्थियों की आवागमन सुविधा के लिए चलाई गई परीक्षा स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में एक ट्रिप की वृद्धि की जा रही है।
जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि परीक्षार्थियों की आवागमन सुविधा हेतु ट्रेन 04825/04826 बाड़मेर-जोधपुर-बाड़मेर परीक्षा स्पेशल का 21 सितंबर तक एक ट्रिप विस्तार किया जा रहा है। ट्रेन रविवार को भी चलेगी तथा जोधपुर से शाम साढ़े पांच बजे बाड़मेर के लिए रवाना होगी।
(Udaipur Kiran) / सतीश
