Jammu & Kashmir

राजौरी के कलाल में पूर्व सैनिक सम्मेलन आयोजित, समस्याओं का समाधान और योजनाओं की दी गई जानकारी

राजौरी के कलाल में पूर्व सैनिक सम्मेलन, समस्याओं का समाधान और योजनाओं की जानकारी

जम्मू, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय सेना ने जिले के कलाल क्षेत्र में पूर्व सैनिक सम्मेलन आयोजित कर पूर्व सैनिकों के कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। इस कार्यक्रम में 32 से अधिक पूर्व सैनिकों ने भाग लिया जहां उनके साथ संवाद, समस्याओं पर चर्चा और उनके परिवारों की आवश्यकताओं पर विशेष ध्यान दिया गया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व सैनिकों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और उनकी शिकायतों के समाधान के लिए एक सहायता केंद्र स्थापित किया गया। इस केंद्र में एक्स-सर्विसमेन कॉन्ट्रिब्यूटरी हेल्थ स्कीम और कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट से संबंधित मामलों में मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

सेना ने इस अवसर पर स्पष्ट किया कि ऐसे आयोजन पूर्व सैनिकों और सेना के बीच संबंधों को और मजबूत बनाते हैं जिससे उनका सम्मान, कल्याण और गौरवपूर्ण योगदान हमेशा याद रखा जाता है। यह सम्मेलन सेना की अपने पूर्व सैनिक समुदाय के प्रति गहरी निष्ठा और आभार का प्रतीक रहा है।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top