देहरादून, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में कपकोट रोड पर फ़ल्दिया पुल के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। दुर्घटना में एक पूर्व सैनिक की मौत हो गई जबकि अन्य दो लोग घायल हुए हैं।
बताया गया कि फरसाली निवासी पूर्व सैनिक बिशन गिरी पुत्र शोभन गिरी बरेली से इलाज कराकर लौट रहे थे। कार में उनके साथ बसंत गिरी और अनिल गिरी थी साथ थे। कपकोट रोड पर फ़ल्दिया पुल के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में पूर्व सैनिक बिशन गिरी पुत्र शोभन गिरी की मौत हो गई, जबकि बसंत गिरी (35) पुत्र भवान गिरी और अनिल गिरी (34) पुत्र गोविंद गिरी गंभीर घायल हो गए।
मृतक बिशन गिरी भारतीय सेना से सेवानिवृत्ति के बाद गांव में खेती-किसानी और सामाजिक कार्यों से जुड़े थे। उनके निधन से पूरे गांव में शोक की लहर है। घायल बसंत गिरी ने बताया कि कपकोट रोड पर आएदिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। ख़ासकर फ़ल्दिया पुल के पास कई मोड़ बेहद खतरनाक हैं। उन्हाेंने प्रशासन से तत्काल सड़क पर सुरक्षा इंतज़ाम करने और बैरिकेडिंग लगाने की मांग की है। उन्हाेंने बेरीकेडिंग नहीं होने के लिए जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा बताई।
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
