
जयपुर, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । एसोसिएशन ऑफ इवेंट आंत्रप्रेन्योर्स (एईई) द्वारा आयोजित ‘इवोक’ के दूसरे दिन राजस्थान की शाही विरासत और आधुनिक आयोजन क्षमता का उत्कृष्ट संगम देखने को मिला। जयपुर मैरियट होटल में पवेलियन्स और स्टाल्स के माध्यम से इवेंट इंडस्ट्री से जुड़े अग्रणी उद्यमियों और प्रोफेशनल्स ने इंडस्ट्री की नई दिशाओं और भविष्य की संभावनाओं को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया।
जयपुर में जारी ‘इवोक 2025’ का दूसरा दिन ऊर्जा, नवाचार और अनुभवों से भरा रहा। दिनभर विभिन्न पवेलियनों में आगंतुकों की भीड़ जुटी रही। देश के विभिन्न स्थानों जैसे गुजरात, उत्तर प्रदेश, मुंबई, हैदराबाद आदि से आये एंटरप्रेन्योर्स ने डेकोर से लेकर फैशन, टेक्नोलॉजी, वेडिंग प्लानिंग से लेकर हॉस्पिटैलिटी में चल रहे अत्याधुनिक ट्रेंड्स की 70 से अधिक स्टाल्स और पवेलियन्स के माध्यम से इवेंट इंडस्ट्री में सृजनशीलता और भविष्य की संभावनाओं की झलक प्रस्तुत की। बड़ी संख्या में आए मेहमानों ने इन पवेलियनों में दिलचस्पी दिखाई और आयोजकों तथा एंटरप्रेन्योर्स के साथ बातचीत कर सहयोग और साझेदारी के अवसर तलाशे।
इस अवसर पर बात करते हुए एईई के प्रेसिडेंट समीर बाबेल ने कहा, राजस्थान सदियों से भव्य भारतीय शादियों का पर्याय रहा है। यहाँ की परंपरा, मेहमाननवाज़ी और शाही अंदाज़ हर आयोजन को खास बना देता है। ‘इवोक’ के माध्यम से यह प्रदर्शित किया जा रहा है कि हमारे किले, महल और सांस्कृतिक धरोहर किस तरह ऐसी अनूठी अनुभूतियाँ गढ़ते हैं, जो पूरी दुनिया में बेमिसाल हैं। यही विशेषता राजस्थान को ग्लोबल डेस्टिनेशन वेडिंग्स और आयोजनों के लिए सबसे पसंदीदा बनाती है।
इस विशेष आयोजन की खासियत बताते हुए एईई के सेक्रेटरी राजेश जैन ने कहा, इस आयोजन में इंडस्ट्री के सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञों वेडिंग प्लानर्स, एमआईसीई स्पेशलिस्ट्स, हॉस्पिटैलिटी एग्ज़ीक्यूटिव्स और सॉल्यूशन प्रोवाइडर्स आदि को एक मंच पर लाता है, जिससे जयपुर को इवेंट्स और अन्य आयोजनों के लिए एक पसंदीदा डेस्टिनेशन के रूप में और मज़बूत किया जा सके और आगंतुकों को अविस्मरणीय अनुभव प्रदान किया जा सके।
कार्यक्रम के दूसरे दिन का समापन ऐतिहासिक जयगढ़ किले में हुए एक भव्य आयोजन के साथ हुआ। किले की भव्यता, रोशनी से सजे प्रांगण और शाही वातावरण ने आगंतुकों को अद्वितीय अनुभव प्रदान किया जहाँ अतिथियों ने राजस्थान की सांस्कृतिक गहराई और आयोजन क्षमता का शानदार अनुभव किया। ‘इवोक 2025’ का यह दूसरा दिन न केवल बिज़नेस नेटवर्किंग का प्रमुख मंच रहा, बल्कि जयगढ़ किले की इस अविस्मरणीय शाम ने राजस्थान की वैश्विक पहचान को और अधिक सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
—————
(Udaipur Kiran)
