Bihar

ईवीएम वेयर हाउस का डीएम द्वारा निरीक्षण

मधुबनी, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय स्थित ईवीएम हाउस का सघन निरीक्षण बुधवार को हुई। जिला निर्वाचन कोषांग के कर्मियों को डीएम

सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा ने कई आवश्यक निर्देश दिया।

डीएम व पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने ईवीएम वेयर हाउस का त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण किया। अवसर पर जिला के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया। बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में प्रत्येक तीन माह पर ईवीएम वेयर हाउस में रखे हुए ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण किया जाना है।

इसी क्रम में बुधवार को संबंधित सभी सुरक्षा मानकों की जांच की गई। अवसर पर डीएम व एसपी द्वारा संयुक्त रूप से ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया । साथ ही वीवीपैट गोदाम के सुरक्षा मानकों की भी जायजा लिया गया। डीएम उपस्थित उप निर्वाचन पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्दर्श भी दिया। अवसर पर अपर समाहर्ता मुकेश रंजन,उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर सहित कई पदाधिकारी एवं जिला के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। डीपीआरओ परिमल कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन व निर्वाचन कोषांग द्वारा चुनाव आयोग के निदेशानुसार सभी बिन्दुवार समीक्षा की जा रही।

—————

(Udaipur Kiran) / लम्बोदर झा

Most Popular

To Top