HEADLINES

ईवीएम बैलेट पेपर होगा रंगीन और अधिक स्पष्ट

नई दिल्ली, 17 सितंबर (Udaipur Kiran News) । चुनाव आयोग ईवीएम बैलेट पेपर को अधिक स्पष्ट और पढ़ने योग्य बनाने के लिए अब से बैलेट पेपर पर उम्मीदवारों के रंगीन फोटोग्राफ और बड़े अक्षरों में सीरियल नंबर छापेगा। बिहार से इसकी शुरुआत होगी।

चुनाव आयोग ने एक विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। आयोग का कहना है कि इन बदलावों से मतदाताओं को सुविधा होगी और अधिक पारदर्शिता आएगी।

नए नियमों में अब उम्मीदवारों की तस्वीरें रंगीन होंगी। वहीं अंक भी बड़े और बोल्ड अक्षरों में होंगे। आयोग का कहना है कि यह भी पिछले छह महीनों में उठाए गए 28 सुधारात्मक कदमों की ही तरह हैं।

आयोग ने स्पष्ट किया कि सभी उम्मीदवारों और नोटा के नाम समान फ़ॉन्ट और बड़े आकार में लिखे जाएंगे। बैलेट पेपर 70 जीएसएम कागज़ पर छपेंगे। विधानसभा चुनावों के लिए विशेष आरजीबी मानकों वाले गुलाबी रंग के कागज़ का उपयोग किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top