
अयोध्या, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में साइकिल यात्रा जागरूकता अभियान चलाया गया। लगभग 150 छात्र–छात्राओं द्वारा 25 किलोमीटर की साइकिल यात्रा जागरूकता अभियान को हरी झंडी दिखाकर कुलपति ने रवाना किया।
कुलपति ने कहा कि सभी का जीवन पर्यावरण हितैषी बने यही सुखद भविष्य का आधार है। यात्रा के दौरान –वृक्ष लगाए पर्यावरण बचाएं, पर्यावरण है हम सब की जान इसलिए रखो इसका ध्यान, घर से प्लास्टिक हटाए पेड़ लगाए, हम सब ने यह ठाना है, पर्यावरण स्वच्छ बनाना है, पृथ्वी बचाओ जीवन बचाओ, आज का भविष्य आपके हाथ कृपया हेलमेट रखें साथ , स्वच्छ अयोध्या सुंदर अयोध्या के संदेशों से अयोध्या गूंज उठी। साइकिल यात्री विद्यार्थियों ने आम जनमानस को जागरूक किया गया। यात्रा का मार्ग अवध विश्वविद्यालय से नाका हनुमानगढ़ी, मकबरा– पुलिस लाइन– रकाबगंज से होता हुआ उदया चौराहा –बृहस्पति कुंड से श्रीराम जन्मभूमि– राम की पैड़ी से वापस से श्रीराम जन्म भूमि , बृहस्पति कुंड होते हुए चूड़ामणि चौराहा से साकेतपुरी होते हुए फतेहगंज फ्लाईओवर, मकबरा, होते हुए नाका हनुमानगढ़ी से पुनः विश्वविद्यालय आवासीय परिसर में साइकिल जागरूकता अभियान का समापन हुआ। कुलानुशासक प्रो एसएस मिश्र उपस्थित रहे।
नोडल अधिकारी प्रो. शैलेंद्र कुमार वर्मा ने कहा ,यात्रा का उद्देश्य समाज में स्वच्छता, पर्यावरण प्रदूषण, जल संरक्षण, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, स्वच्छ अयोध्या, सुंदर अयोध्या, दहेज प्रथा को दूर भगाएं व नशा मुक्त हो देश हमारा आदि संदेशों को जनमानस तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम व प्रयास बना। साइकिल यात्रा में डॉ. त्रिलोकी यादव, डॉ. अनुराग पाण्डेय, डॉ. अर्जुन सिंह, डॉ. अनुराग, सौरभ श्रीवास्तव, कुमार मंगलम सिंह, ज्ञान प्रकाश चौधरी छात्र प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं शामिल रही।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
