

हरिद्वार, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रावण मास के कावड़ मेले के पहले सोमवार को पुलिस के साथ समाज से जुड़े लोग कांवड़ियों की सेवा करने को तत्पर दिखाई दिए। हरिद्वार की पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल स्वयं अगुवाई करते हुए शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा कर उनको फल और शीतल पेय वितरित कर रहे हैं। इसके साथ ही हरिद्वार व्यापार मंडल, अखाड़े व आश्रम सहित अनेक संगठन व सामाजिक संस्थाएं श्रद्धालु कांवड़ियों की सेवा के लिए आगे आए हैं। हरिद्वार जनपद में हरिद्वार से शुरू होकर नारसन बॉर्डर तक अनेक स्थानों पर कांवड़ियों के लिए आश्रय स्थल, लंगर और भंडारों की व्यवस्था समाज के धर्म परायण लोगों द्वारा की गई है।
कलियर थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने कांवड़ियों को फल और शुद्ध पानी का वितरण किया और सभी से कुशलता पूछी। उन्होंने बताया कि जनपद में हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़ियां गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। जगह-जगह कांवड़ियों के स्वागत में पुष्प वर्षा हो रही है। पुलिस अधिकारी कांवड़ियों की सेवा में जगह- जगह जुटे हुए है।
उधर सावन के प्रथम सोमवार पर कांवड़ियों ने मंगलौर में प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री आदित्य राना के निर्देशन में शिव भक्तों ने कांवड़ियों की सेवा में फल,जूस व पानी वितरित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
