
जींद, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । घासो कलां में हवलदार विद्या प्रकाश शर्मा के शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम गुरूवार को आयोजित किया गया। भारतीय सेना की यूनिट से आए जवानों ने पुष्प अर्पित कर नमन किया और उनके परिजनों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री की पत्नी सुषमा अत्री, आर्मी जवान, हरियाणा पुलिस अधिकारीए ग्रामीण और समाजसेवी बड़ी संख्या में पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि हवलदार विद्या प्रकाश शर्मा ने 17 जुलाई 1981 को भारतीय सेना में भर्ती होकर सेवा शुरू की थी। 20 अगस्त 1995 को उनकी बटालियन किसी कार्य से जा रही थी। उस समय वह पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन से लौट रहे थे। रास्ते में फिरोजाबाद के पास पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और कालिंदी एक्सप्रेस की भयंकर भिड़ंत हो गई। यह दुर्घटना भारतीय रेल इतिहास की सबसे बड़ी दुर्घटनाओं में से एक मानी जाती है। सेना के 68 जवान शहीद हो गए थे। उन्हीं वीरगति को प्राप्त होने वाले जवानों में हवलदार विद्या प्रकाश शर्मा भी शामिल थे।
सुषमा अत्री ने कहा कि हवलदार विद्या प्रकाश शर्मा पर हर किसी को गर्व है। शहीद युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत होते हैं। देशभक्ति की भावना हमारे रोम.रोम में होनी चाहिए। लांस नायक राहुल ने कहा कि हवलदार विद्या प्रकाश शर्मा को श्रद्धांजलि देने उनके पैतृक गांव आए हैं। उन्होंने देश की सेवा करते हुए शहादत दी थी। ऐसे कर्मठ और ईमानदार सिपाही सेना की शान होते हैं। उनका बलिदान हमेशा याद किया जाएगा। शहीद के बेटे पवन शर्मा ने बताया कि उनके पिताजी ने देश की सेवा करते हुए अपने जीवन का हर क्षण सेना को समर्पित कर दिया था। प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि परिवार में चार भाई भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि भाई की शहादत को 30 साल पूरे हो गए हैं। सेना और समाज ने जिस तरह उन्हें सम्मान दिया हैए वह हमारे लिए गर्व की बात है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
