
मीरजापुर, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । छानबे क्षेत्र के बिरोही गांव में रविवार को आयोजित चौपाल में ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी ने केंद्र व प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि योगी सरकार सभी वर्गों और जातियों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष समाज को जाति के नाम पर बांटने की साजिश रचता है, लेकिन जनता अब विकास की राजनीति चाहती है।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने पांच लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास योजना का स्वीकृति पत्र और पांच पात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना की चाभी सौंपी। इसके अलावा तीन लोगों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किए गए तथा स्वयं सहायता समूहों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। चौपाल में अन्नप्राशन और गोद भराई कार्यक्रम भी आयोजित हुआ।
मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शासन की योजनाओं को पात्र लोगों तक ईमानदारी से पहुंचाने के लिए तत्परता से काम करें। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी गरीब परिवार बुनियादी सुविधाओं से वंचित न रहे।
कार्यक्रम के अंत में ग्राम प्रधान आराधना देवी ने मंत्री का आभार जताया। इस अवसर पर पीडी धर्मजीत सिंह, बीडीओ रामपाल, एडीओ पंचायत बृजेश सिंह, वकील सरोज, विनोद यादव, संजय यादव, पप्पू अग्रहरि, जयराज सोनकर और रामविलास सरोज सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
