Madhya Pradesh

अनूपपुर: सामाजिक बुराइयों के चक्रव्यू को तोड़ने के लिए समाज का हर व्यक्ति अभिमन्यू – पुलिस उपमहानिरीक्षक

मै हूं अभिमन्यु  जागरूकता कार्यक्रम काे संबाेधित करती पुलिस उपमहानिरीक्षक

अनूपपुर, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर मैं हूं अभिमन्यु -3जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत रविवार की दोपहर अनूपपुर नगर के सामतपुर तालाब परिसर में चल रहे सेवा पखवाड़ा अंतर्गत आजीविका फ्रेश मेला के कार्यक्रम स्थल में पुलिस उपमहानिरीक्षक शहडोल रेन्ज, सविता सोहाने द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पुलिस उपमहानिरीक्षक सविता सोहाने ने महिलाओं के प्रति सहयोग, सम्मान एवं समानता लाये जाने हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे मैं हूं अभिमन्यु जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी दी गई। जिसमें लिंग भेद, अशिक्षा, भ्रूण हत्या, असंवेदनशीलता, अश्लीलता रूहीवादिता, दहेज एवं नशा जैसी सामाजिक बुराइयों के चक्रव्यू को तोड़ने के लिए समाज के हर वर्ग के व्यक्ति को अभिमन्यू बनने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जगन्नाथ मरकाम, एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा, टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन, महिला थाना प्रभारी राकेश उइके, यातायात थाना प्रभारी विनोद दुबे एवं महिला थाना एवं कोतवाली थाना का पुलिस बल उपस्थित रहा। साथ ही उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य अजय जैन, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य डाक्टर कौशलेन्द्र सिहं, माता सबुरी कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर की प्राचार्या डाक्टर प्रमिला पाण्डेय शामिल हुए।

मध्यप्रदेश शासन द्वारा चल रहे आजीविका फ्रेश मेला में उपस्थित महिलाओं माता सबुरी कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर की छात्राओं एवं शासकीय एकलव्य आवासीय विद्यालय अनूपपुर की छात्राओ को महिला हेल्पलाईन नम्बर 1090, चाईल्ड हेल्पलाईन नम्बर 1098, पुलिस हेल्प लाईन नम्बर 112, सायबर हेल्पलाईन नम्बर 1098, राष्ट्रीय महिला आयोग नम्बर 7827170170 के उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान छात्राओं द्वारा पूछे गये प्रश्नो का पुलिस उपमहानिरीक्षक सविता सोहाने ने उत्तर देते हुए समाज में महिलाओं की सुरक्षा हेतु सहयोग, सम्मान एवं समानता की भावना विकसित किये जाने की बात कहीं है।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top