Uttar Pradesh

हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान की शुरुआत

हर घर तिरंगा अभियान में कार्यकर्ता

वाराणसी,08 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में देश की आजादी के 78वीं वर्षगांठ पर देश भक्ति के साथ स्वच्छता का संदेश भी दिया जाएगा। जल शक्ति मंत्रालय राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की ओर से हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान का आगाज शुक्रवार से हुआ । 15 अगस्त तक चलने वाले अभियान की शुरुआत नमामि गंगे के सदस्यों ने श्री काशी विश्वनाथ धाम स्थित भारत माता की आरती उतारकर की।

अभियान में शामिल कार्यकर्ताओं ने हर दिल तिरंगा-हर मन तिरंगा-हर मकसद तिरंगा-हर सपना तिरंगा का जयकारा लगाकर राष्ट्रध्वज लेकर स्वच्छता का संकल्प भी लिया ।

नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करना है। यह अभियान लोगों में देशभक्ति की भावना को जागृत करने के साथ-साथ राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान को बढ़ावा देगा। यही नहीं भारत सरकार का यह अभियान स्वच्छता और जल संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को भी मजबूती प्रदान करेगा। इसमें जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों में जल संरक्षण, सामुदायिक सफाई, स्वच्छता शपथ और अमृत सरोवरों पर ध्वजारोहण जैसे कार्यक्रम होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top