HimachalPradesh

हर घर तिरंगा सेल्फी प्वाइंट : देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने का है सार्थक प्रयास : प्रो. ललित कुमार अवस्थी

हर घर तिरंगा अभियान सेल्फी प्वाइंट।

मंडी, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत चल रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत आकर्षक सेल्फी प्वाइंट का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य ललित कुमार अवस्थी ने किया। इस अवसर पर कुलपति आचार्य अवस्थी ने कहा कि तिरंगा हमारी एकता, अखंडता और गर्व का प्रतीक है। उन्होंने सभी विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों और विद्यार्थियों से अपील की कि वे तिरंगे के साथ फोटो लेकर इसे हर घर तिरंगा बेबसाईट पर अपलोड करें व अधिक से अधिक साझा करें ताकि देशभक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचे।

उन्होंने कहा कि यह पहल देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने तथा लोगों को राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के प्रति जागरूक करने का एक सार्थक प्रयास है। कार्यक्रम में आचार्य सुनील गुप्ता पूर्व कुलपति हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला, आचार्य राजेश शर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. सनील ठाकुर अधिष्ठाता योजना एवं विकास, विभिन्न संकायों के डीन, विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, गैर-शिक्षक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सेल्फी प्वाइंट को तिरंगे के रंगों और 15 अगस्त की थीम पर विशेष रूप से सजाया गया है, जो देशभक्ति का अनूठा वातावरण प्रस्तुत करता है।

इस अभियान के संयोजक डॉ.राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि कुलपति के निर्देशानुसार सेल्फी प्वाइंट से इस अभियान को रचनात्मक और सहभागिता-पूर्ण बनाने का प्रयास है ताकि युवा और आमजन देशभक्ति के इस उत्सव से सीधे जुड़ सकें। हमें गर्व है कि सरदार पटेल विश्वविद्यालय परिवार ने इस पहल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है और यह संदेश दूर-दूर तक पहुंचेगा। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिंचवाकर हर घर तिरंगा अभियान का समर्थन किया और 15 अगस्त को अपने-अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का संकल्प लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top