HEADLINES

हर घर तिरंगाः अमित शाह ने अपने आवास पर फहराया तिरंगा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को पत्नी सोनल शाह के साथ ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर तिरंगा फहराते हुए

नई दिल्ली, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पत्नी सोनल शाह के साथ ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत यहां अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया।

अमित शाह ने एक्स पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शुरू हुआ ‘हर घर तिरंगा’ अभियान आज देश को एकता के सूत्र में पिरोने और राष्ट्रप्रेम की भावना को और भी प्रबल बनाने वाला जन-अभियान बन गया है। यह अभियान दर्शाता है कि असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने त्याग, तप और समर्पण से जिस आजाद भारत का सपना साकार किया था, उसे विकसित और सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए 140 करोड़ देशवासी संकल्पित हैं।

———–

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top