Bihar

कटिहार रेलमंडल में धूमधाम से मनाया गया हर घर तिरंगा अभियान

रेलवे अधिकारी

कटिहार, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । कटिहार रेलमंडल ने आजादी के अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान 2025 के तहत मंगलवार को एक विशाल पैदल रैली का आयोजन किया। यह रैली डीआरएम कार्यालय से शुरू होकर रेल परिसर का भ्रमण करते हुए कटिहार स्टेशन पर समाप्त हुई। एडीआरएम मनोज कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में आयोजित इस रैली में दर्जनों रेलकर्मियों ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर भाग लिया।

इस अवसर पर एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य सामुदायिक भावना को बढ़ावा देना और राष्ट्रीय ध्वज में निहित मूल्यों को सुदृढ़ करना है। यह अभियान नागरिकों को अपने घरों, कार्य स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करता है और तिरंगे के साथ भावनात्मक बंधन को मजबूत करता है।

इस अभियान के तहत सोमवार को भी एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया था, जिसमें रेलकर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रेल मंडल में लगातार जागरूकता की दिशा में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस आयोजन में सीनियर डीपीओ अंजनी प्रसाद श्रीवास्तव, आरपीएफ कमांडेंट संदीप कुमार पीएस, एसीएम कुमार जितेंद्र सिंह सहित कटिहार रेल मंडल के सभी विभागों के रेल अधिकारी और रेलकर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस आयोजन को सफल बनाया।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top