
शिमला, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने रविवार को जिला हमीरपुर के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित गांवों का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाते हुए बड़ी राहत घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि चबूतरा गांव में जमीन धंसने के कारण बेघर हुए प्रत्येक परिवार को 8.70 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इसमें से 7 लाख रुपये प्रदेश सरकार अपने संसाधनों से मकान निर्माण के लिए देगी, जबकि 70 हजार रुपये घर के लिए आवश्यक सामान खरीदने के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अतिरिक्त स्थानीय विधायक कैप्टन रणजीत सिंह भी अपनी ओर से एक-एक लाख रुपये प्रत्येक परिवार को देंगे।
सुबह जंगलबैरी हेलीपैड पर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री सुक्खू ने सबसे पहले गांव खैरी और आस-पास के क्षेत्रों में बाढ़ एवं भूस्खलन से हुए नुकसान का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। इसके बाद वे गांव चबूतरा पहुंचे, जहां जमीन धंसने से कई मकान जमींदोज हो गए हैं। उन्होंने बेघर हुए परिवारों से बातचीत कर अधिकारियों को राहत एवं पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में प्रदेश सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने बताया कि जिला हमीरपुर ही नहीं, बल्कि प्रदेश के अन्य प्रभावित क्षेत्रों में भी नुकसान का आकलन किया जा रहा है और लोगों की हरसंभव सहायता की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मानसून सीजन में प्रदेश को भारी क्षति हुई है और वे स्वयं विभिन्न जिलों में जाकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
सुक्खू ने बताया कि बेघर हुए परिवारों के लिए वन विभाग की सुरक्षित भूमि हस्तांतरित करने का मामला भी केंद्र सरकार के समक्ष उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र से भी प्रदेश को राहत पैकेज उपलब्ध करवाने की मांग की गई है।
चबूतरा के बाद मुख्यमंत्री ने कुठेड़ा में भी लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को मौके पर ही समाधान करने के निर्देश दिए।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
