Uttar Pradesh

जीएसटी के नए स्लैब से जनता को होगा फायदा, हर वर्ग को मिलेगा लाभ: संजय गुप्ता

प्रयागराज के सुभाष चौराहे पर स्थित विभिन्न प्रतिष्ठानों के कारोबारियों से मिलते हुए और जीएसटी के संबंध में ​स्टीकर लगाने का छाया चित्र
प्रयागराज के सुभाष चौराहे पर स्थित विभिन्न प्रतिष्ठानों के कारोबारियों से मिलते हुए और जीएसटी के संबंध में ​स्टीकर लगाने का छाया चित्र

नवरात्र के पहले दिन घटी जीसएसटी, मिली खुशियों की सौगात

प्रयागराज, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता का बोझ कम करते हुए जीएसटी में राहत देकर नवरात्र के पवित्र दिनों में खुशियों की सौगात दी है। निश्चित तौर पर इस नए स्लैब से जनता को फायदा होगा हर वर्ग को लाभ मिलेगा। पीएम मोदी ने जो कहा वो किया। यह बात सोमवार को सिविल लाइंस स्थित सुभाष चौराहे से प्रतिष्ठिानों के कारोबारियों से संम्पर्क करने के बाद भाजपा प्रयागराज महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कही।

उन्होंने कहा कि नवरात्र के पवित्र दिनों में खुशियों की सौगात दी है। निश्चित तौर पर इस नए स्लैब से जनता को फायदा होगा हर वर्ग को लाभ मिलेगा। पीएम मोदी ने जो कहा वो किया। भाजपा कार्यकर्ता इसी का संदेश लेकर व्यापारियों तथा आम लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं।

भाजपा प्रयागराज महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन स्थित सुभाष चौराहा से जनसंपर्क करते हुए विभिन्न प्रतिष्ठानों में घटी जीएसटी मिला उपहार धन्यवाद मोदी सरकार लिखा स्टीकर भी लगाया। इस दौरान व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं सार्वजनिक जगहों पर जाकर कार्यकर्ताओं ने व्यापारियों तथा आम लोगों को जीएसटी के नए स्लैब के विषय में बताया।

महानगर अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे महानगर के विभिन्न व्यापारिक क्षेत्रों में इसी तरह जागरूकता संदेश लेकर निकलें। इस दाैरान डॉ शैलेष पांडेय, पार्षद बबलू फ़न्टाइन, विजय श्रीवास्तव, प्रमोद मोदी, राजेश गोंड, आशीष द्विवेदी, विक्रमजीत भदौरिया, आनंद जायसवाल, विश्वास श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, विवेक मिश्रा, असद बबली, आनंद दुबे, आशुतोष शुक्ला, हेमंत बनर्जी, अमित गोंड आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top