
जौनपुर, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ को लेकर भाजपा के जिला प्रभारी एवं काशी क्षेत्र के महामंत्री अशोक चौरसिया, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, आत्मनिर्भर भारत अभियान के जिला संयोजक सुरेंद्र सिंघानिया द्वारा एक पत्रकार वार्ता कर लोगों को ‘घर-घर स्वदेशी, हर घर स्वदेशी’ के नारे के साथ जनता को जोड़ने की रणनीति बताई।
पत्रकारों से बात करते हुए अशोक चौरसिया ने कहा कि स्वदेशी, स्वभाषा और स्वभूषा ये तीनों स्तम्भ मिलकर भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक को स्वदेशी उत्पादों का उपयोग अपने जीवन का हिस्सा बनाना होगा। उन्होंने बताया कि इस विशेष अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी गांव-गांव जाकर लोगों से संवाद कर रहे हैं। गोष्ठियों, प्रचार माध्यमों और जनसंपर्क कार्यक्रमों के जरिए नागरिकों को स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
चौरसिया ने आगे कहा कि स्वराज ने हमें राजनीतिक स्वतंत्रता दी है और अब समय है कि हम स्वदेशी के मार्ग पर चलकर आर्थिक स्वतंत्रता सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम विश्वकर्मा योजना, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट और स्टार्टअप इंडिया जैसी योजनाओं का भी उल्लेख किया, जो देश के उत्पादकों और कारीगरों को नई पहचान दे रही है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी संकल्प अभियान केवल वर्तमान की जरूरत नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मजबूत आर्थिक आधार तैयार करने वाला अभियान है। इसमें युवाओं की भूमिका सबसे अहम होगी, क्योंकि राष्ट्र के आर्थिक भविष्य की दिशा युवाओं के हाथों में ही तय होगी।
जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने आत्मनिर्भरता की दिशा में ऐतिहासिक कदम बढ़ाए हैं। उन्होंने बताया कि यह अभियान सिर्फ आर्थिक स्वावलंबन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हर नागरिक को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा देने वाला एक आंदोलन है।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
