
युवाओं ने केंडिल मार्च निकाल पुलिस हाय हाय के लगाये नारे
हमीरपुर, 20 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सरीला क्षेत्र के जरिया थाना अंतर्गत बोखर गांव में हुई महिला की निर्मम हत्या का पुलिस द्वारा खुलासा नहीं करने पर सेकड़ों युवाओं ने जरिया स्टैंड से तहसील परिसर तक कैंडिल मार्च निकाल कर जल्द खुलासा करने कि मांग की। पीड़ित परिवार ने हत्या के बाद लगातार न्याय की गुहार लगाई, परंतु प्रशासन की निष्क्रियता से निराश होकर पूरा परिवार भय के कारण गांव छोड़कर पलायन कर गया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बौखर निवासी शीला रानी पत्नी नंदराम की हत्या 20 सितंबर की रात्रि में हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद से ही परिवार न्याय की उम्मीद में थाना जरिया से लेकर जिला मुख्यालय तक दौड़ लगा चुका मगर पुलिस हत्यारों तक नहीं पहुंच सकी। परिवार ने हत्या के खुलासे के लिए पुलिस महानिदेशक को प्रार्थना पत्र भेजकर मामले की सीबीसीआईडी जांच की मांग की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा