Bihar

मुहर्रम हादसे के बाद भी बिजली विभाग लापरवाह, सुरक्षा पर सवाल

ककोढा पंचायत (दरभंगा) मरम्मत कर्मी।

दरभंगा, 12 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।

बीते 5 जुलाई को जिले में मुहर्रम के दौरान 11 केवी हाई-वोल्टेज लाइन भीड़ पर गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार लगभग 70 लोग घायल हुई।

इस हादसे ने बिजली विभाग की गंभीर लापरवाही को उजागर किया था। विभाग ने तब आनन-फानन में केबल और ट्रांसफार्मर बदलने की बात स्वीकार की, लेकिन शिकायतों के बावजूद तीन महीने तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग ने केवल खानापूर्ति की है। आज ककोढा कब्रिस्तान पर नया ट्रांसफार्मर लगाया गया, लेकिन यह भी झुके हुए पोल पर ही स्थापित किया गया है। पुराने खंभे की मरम्मत का कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि नया पोल भी लगाते समय झुका हुआ है।

सड़क किनारे गुजरने वाली हाई-वोल्टेज तारें अब भी खुली हैं, जबकि इन्हें सुरक्षा के लिए केबल से ढकना जरूरी है। विभाग ने छोटे वोल्टेज लाइनों पर ही केबल का उपयोग कर औपचारिकता निभाई है। उल्लेखनीय है कि मुहर्रम जुलूस के दौरान कच्चे बांस के बिजली तार से स्पर्श करने से यह बड़ी दुर्घटना हुई थी, फिर भी उन तारों को अब तक ढका नहीं गया है।

मुआवजा अब तक नहीं

स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे में घायल लोगों को अब तक कोई मुआवजा नहीं दिया गया, जबकि सरकार ने घोषणा की थी कि घायलों को मुआवजा दिया जाएगा। न ही जिला प्रशासन ने इस दिशा में कोई पहल की है। खासकर तारडीह प्रखंड में बिजली के खंभों और केबल की स्थिति अत्यंत दयनीय है। लोगों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है और अधिकारी बाद में सिर्फ अपने को बचाने में लग जाते हैं। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि बिजली विभाग सुधार के नाम पर जनता की जान से खिलवाड़ कर रहा है और सुरक्षा उपायों को लेकर गंभीर नहीं है।

—————

(Udaipur Kiran) / Krishna Mohan Mishra

Most Popular

To Top