
मीरजापुर, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । हलिया विकासखंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय कोठी कला का जर्जर भवन नीलाम हुए एक वर्ष से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन आज तक नया भवन नहीं बन पाया। नतीजतन विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
भवन न होने के कारण विद्यालय का शिक्षण कार्य फिलहाल दशहरा प्राथमिक विद्यालय के दो कक्षों में संचालित हो रहा है। यहां एक कक्ष में रसोई का कार्य भी होता है, जिससे बच्चों को पढ़ाई के लिए केवल एक ही कमरे का सहारा लेना पड़ रहा है। तंग जगह में कक्षाओं का संचालन होने से छात्र-छात्राओं को काफी असुविधा उठानी पड़ रही है।
वर्तमान में विद्यालय में कक्षा 6 में 34, कक्षा 7 में 44 तथा कक्षा 8 में 59 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। कुल 139 बच्चों के लिए मात्र दो कमरे उपलब्ध हैं। शिक्षण कार्य की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक कौशल कुमार सिंह और शिक्षक विनोद कुमार संभाल रहे हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नवंबर 2024 में जर्जर भवन की नीलामी होने के बावजूद अब तक नया भवन निर्माण शुरू नहीं किया गया। वहीं विद्यालय परिसर की बाउंड्री पर भी ताला लटक रहा है।
इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद यादव का कहना है कि जर्जर भवन की नीलामी हो चुकी है, जल्द ही विद्यालय भवन का निर्माण शुरू कराया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
