
बिलासपुर 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने प्रशासनिक कामकाज के बीच साप्ताहिक जनदर्शन में आज मंगलवार काे दूर-दराज से पहुंचे ग्रामीणों की फरियादें सुनी। उन्होंने एक-एक कर प्रत्येक व्यक्ति से मुलाकात कर उनका आवेदन लिया और आवश्यक कार्रवाई के लिए मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर जनदर्शन में जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल एवं निगम आयुक्त अमित कुमार ने भी लोगों की समस्याएं सुनी। लोगों ने जनदर्शन में व्यक्तिगत एवं सामुदायिक हित से जुड़े विषयों को लेकर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए आवेदन दिया।
इस दौरान सिंघरी गांव निवासी अमित कुमार माड़वा ने कलेक्टर को बताया कि प्रधानमंत्री आवास की प्रथम किस्त की राशि जारी कराये जाने के लिए आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि वे रोजी मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते है। मेरे नाम से आवास स्वीकृत हुआ है, जिसकी प्रथम किश्त की राशि जारी होने के पश्चात भी मेरे खाते में रुपये नहीं आए है। कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। जनदर्शन में निरतू के किसान दीपक कुमार सोनी ने कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि उनकी निरतू में कृषि भूमि है। मेरे द्वारा किसान पंजीयन कार्ड बनवाने लोक सेवा केंद्र में जाकर संपर्क किया गया परंतु किसी कारणवश कार्ड बनने में दिक्कतें आ रही है। कलेक्टर अग्रवाल ने इस मामले को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके अलावा ग्राम बांसाझाल निवासी नारायण दास मानिकपुरी ने नेशनल हाईवे 45 में प्रभावित मकान का मुआवजा दिलाने की मांग की। कलेक्टर ने एसडीएम कोटा को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
—————
(Udaipur Kiran) / Upendra Tripathi
