
कानपुर, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कल्याणपुर स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में चल रही सत्र 2025-26 की विषम सेमेस्टर परीक्षाओं से संबंधित उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू हो गया है। यह जानकारी मंगलवार को सीएसजेएम विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. दिवाकर अवस्थी ने दी।
मीडिया प्रभारी डॉ. दिवाकर अवस्थी ने बताया कि परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कुल 26 केंद्रों पर शुरू हुआ हैं। उन्होंने बताया कि पहले दिन विभिन्न विषयों की 11000 कापियों का मूल्यांकन कार्य संपन्न हुआ। सुबह नौ बजे से शुरू हुआ मूल्यांकन का कार्य शाम छह बजे तक चला। विषम सेमेस्टर की उत्तर पुस्तिकाओं की कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहे मूल्यांकन कार्य के लिए बहु स्तरीय निगरानी की व्यवस्था भी की गई है। पिछले साल की तरह ही इस वर्ष भी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन डिजिटल पद्धति से कराया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद