WORLD

यूरोपीय संघ ने 2040 तक उत्सर्जन में 90 फीसदी कटौती का रखा लक्ष्य

– यूरोपीय संघ के फैसले पर पर्यावरण समूहों ने जताई नाराजगी

ब्रसेल्स, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । यूरोपीय संघ (ईयू) ने 2040 तक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में 1990 के स्तर के मुकाबले 90 फीसदी तक कटौती करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किया है। यह प्रस्तावित लक्ष्य ईयू की जलवायु नीति में एक अहम मोड़ है, जो 2050 तक नेट-जीरो (शून्य उत्सर्जन) अर्थव्यवस्था की दिशा में कदम है। हालांकि, इस निर्णय पर पर्यावरण कार्यकर्ता और वैज्ञानिकों का एक वर्ग नाराज है। उनका कहना है कि इसमें कार्बन क्रेडिट जैसे उपायों को शामिल किया गया है, जो अक्सर अविश्वसनीय और अलाभकारी सिद्ध होते हैं।

ईयू के जलवायु आयुक्त वॉपके होएक्स्ट्रा ने माना कि यह फैसला राजनीतिक रूप से संवेदनशील था। उन्होंने कहा कि विभिन्न सदस्य देशों की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए कुछ लचीलापन रवैया अपनाया गया है। नए दृष्टिकोण में घरेलू कार्बन रिमूवल और 2036 से सीमित कार्बन ऑफसेट्स को शामिल किया गया है।

यूरोपीय जलवायु सलाहकार बोर्ड ने 90-95 फीसदी उत्सर्जन कटौती की सिफारिश करके स्पष्ट किया था कि यह कटौती केवल घरेलू उपायों के माध्यम से होनी चाहिए, न कि संदेहास्पद और अप्रमाणिक कार्बन ऑफसेट के माध्यम से। विशेषज्ञों ने अतिरिक्तता की समस्या को रेखांकित किया है, जहां ऐसे ऑफसेट प्रोजेक्ट्स को गिना जाता है जो बिना प्रयास के भी पूरे हो सकते थे।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top