HEADLINES

इटावा का कथावाचक विवाद पहुंचा मोतिहारी,गांव में लगाया ब्राह्मणों के प्रवेश वर्जित का बोर्ड

नफरत फैलाने वाले  पोस्टर  के बाद लिखा गया मेरा भारत महान

-रक्सौल डीएसपी ने बरती सख्ती जातिगत नफरत वाले पोस्टरों को मिटाकर लिखवाया मेरा भारत महान

पूर्वी चंपारण,30 जून (Udaipur Kiran) । बिहार के पूर्वी चंपारण में भी पहुंच गया है इटावा कांड का भूत जिले के आदापुर प्रखंड के टिकुलिया गांव में यूपी के इटावा में हुए कथावाचक विवाद को कुछ लोगों ने हवा देने की कोशिश करते हुए गांव में ब्रह्मणों के प्रवेश वर्जित का विवादित पोस्टर लगाए थे,जिस कारण समाज में तनाव फैल रहा था। हालांकि रक्सौल डीएसपी की कड़ी कार्रवाई के बाद इन पोस्टरों और वॉल पेंटिंग को मिटाकर उनकी जगह मेरा भारत महान लिखवा दिया है। जिससे सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा मिला है।

दरअसल पूर्वी चंपारण के आदापुर प्रखंड के बखरी पंचायत के एक जाति बहुल टिकुलिया गांव की दीवारों, खंभों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लिखा गया था,इस गांव में ब्राह्मणों द्वारा पूजा-पाठ करना सख्त मना है । नियम तोड़ने पर दंड भुगतना होगा। गांव के एक बुजुर्ग ने बताया है कि कुछ लोग ऐसे पोस्टर लिखकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़कर राजनीतिक लाभ उठाने की फ़िराक़ में थे। लेकिन पुलिस प्रशासन की सख़्ती से इनके मंसूबों पर पानी फिर गया।

डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने बताया मामला संज्ञान में आते ही गांव के लोगों को पोस्टर हटाने को कहा गया था। उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर पोस्टर नहीं हटाए जाते हैं, तो एफआईआर दर्ज की जाएगी, क्योंकि जातिसूचक पोस्टर लगाना अपराध है।एसडीएम मनीष कुमार ने भी मामले की जांच कराने की बात कही थी। प्रशासन की सख्ती के बाद, ये पोस्टर मिटा दिए गए और उन पर मेरा भारत महान लिख दिया गया, जिससे इन शरारती तत्वो के मंसूबों पर पानी फिर गया।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top