Chhattisgarh

गायत्री शक्तिपीठ कुरुद में हुई प्रखर प्रज्ञा एवं सजल श्रध्दा की स्थापना

गायत्री शक्तिपीठ कुरुद में प्रखर प्रज्ञा एवं सजल श्रध्दा की स्थापना की गई।

धमतरी, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । गायत्री परिवार कुरुद के परिजनों द्वारा अपने गुरु के प्रति सच्ची श्रद्धा, सम्मान, विश्वास और समर्पण के साथ हजारों परिजनों की उपस्थिति में अपने सदगुरु आचार्य श्रीराम शर्मा के स्वरूप प्रखर प्रज्ञा एवं सजल श्रध्दा का गायत्री शक्तिपीठ परिसर में विधिवत स्थापना की गई। इस खास अवसर पर मंदिर परिसर में यज्ञ-हवन हुआ। श्रध्दालुओं ने विश्व कल्याण की भावना को लेकर यज्ञ में आहूति दी।

वरिष्ठ आचार्य बंशीलाल यदु ने बताया कि गुरु व्यक्ति नहीं एक शक्ति है जो अपने शिष्य के जीवन के अज्ञानता रुपी अंधकार को हटाकर उसके जीवन में प्रकाश रुपी खुशहाली लाता है। आचार्य द्वारा शास्त्रीय विधि-विधान के अनुसार पवित्र मंत्रोच्चारण के साथ दशा स्नान कराकर शांतिकुंज के पांच देव कन्याओं द्वारा विधिवत पूजन कराकर जीवंत स्वरूप प्रदान किया गया। यह हमें मनवांछित फल प्रदान करता है। साथ में चार सौ नग हस्त लिखित गायत्री मंत्र पुस्तिका भी स्थापित किया गया।

इस अवसर पर जिला समन्वयक दिलीप नाग ने कहा कि अपने सदगुरु के प्रति श्रद्धा और विश्वास मानव जीवन को सफल बनाने के साथ नई ऊंचाईयों को प्रदान करता है। प्रमुख प्रबंध ट्रस्टी साधना देवांगन ने बताया कि गुरुदेव के स्मारक बनाने में परिजनों ने तन, मन, धन से उदारता पूर्वक सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर तीन कुण्डीय यज्ञ द्वारा विश्व कल्याण के लिए आहूति प्रदान कर गुरु कार्य करने का संकल्प लिया। आमंत्रित वरिष्ठ गुरुजनों एवं परिजनों को श्री फ़ल एवं साहित्य भेंट कर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से साधना देवांगन, बंशीलाल यदु ब्लाक समन्वयक, चेतन साहू, वरिष्ठ परिजन सूरज लांबा, कार्तिक राम साहू, शत्रुघ्न साहू, नंदकुमार साहू, टेकराम साहू, गोविंद साहू, देव सींग साहू, संतोष साहू,तातूराम धीवर, कृष्ण कुमार साहू, मौजी राम साहू, गोविंद चन्द्राकर,नरसिंग साहू, धनेश्वर दीवान, अमृत लाल चावड़ा ,सेवक राम साहू, शांतिलाल साहू, ममता चंद्राकर, रेखा कमलवंशी, कविता डड़सेना, रुक्मणी साहू, विद्या देवांगन, मिलंतीन साहू धमतरी से पहुंचे । विशेष रूप से जिला समन्वयक दिलीप नाग, वरिष्ठ परिजन डा रामचंद्र मेश्राम, प्रदीप देवांगन,उगेश बंसोर ब्लाक समन्वयक, मोहन गंजीर सहित अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ परिजन शांतिलाल साहू एवं आभार प्रदर्शन प्रमुख प्रबंध ट्रस्टी साधना देवांगन ने किया।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top