
जम्मू, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू स्थित गवर्नमेंट गांधी मेमोरियल साइंस कॉलेज ने 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अंतर्गत अग्रणी कॉलेज के रूप में शिक्षा की भूमिका से शांति स्थापना विषय पर संभाग स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में जम्मू संभाग के विभिन्न जिलों से आए दस प्रतिभागियों ने शिक्षा की परिवर्तनकारी शक्ति, समाज में शांति, सद्भाव और आपसी समझ को बढ़ावा देने में इसकी भूमिका पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) रोमेश कुमार गुप्ता एवं विकसित भारत समिति की संयोजक डॉ. रेविका अरोड़ा के मार्गदर्शन में किया गया। स्वागत भाषण में प्राचार्य ने प्रतिभागियों की गहन सोच की सराहना करते हुए शिक्षा को समावेशी और शांतिपूर्ण समाज निर्माण की नींव बताया। निर्णायक मंडल में प्रो. रूथ के. मसेही (एसोसिएट प्रोफेसर, गवर्नमेंट एम.ए.एम. कॉलेज), डॉ. ज्योति दत्त (असिस्टेंट प्रोफेसर, जीसीडब्ल्यू गांधी नगर) और डॉ. बिंदु चिब (प्रमुख, हिंदी विभाग, जीसीडब्ल्यू गांधी नगर) शामिल थे।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोहम्मद इरशाद ने प्राप्त किया, जबकि दूसरा स्थान असीमा भुखारी और तीसरा स्थान सुफिया लतीफ़ ने हासिल किया। आयोजन को सफल बनाने में समिति के सदस्य प्रो. आकांक्षा परिहार, डॉ. नेहा शर्मा, प्रो. पूनम कुंदन, डॉ. निशा, प्रो. रीतिका रानी और डॉ. अर्चित हीर का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें निर्णायक मंडल, संकाय सदस्यों और सहभागी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया गया।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
