Assam

राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण का निबंध प्रतियोगिता, जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण का निबंध प्रतियोगिता,  जागरूकता कार्यक्रम की तस्वीर।

गुवाहाटी, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (फील्ड ऑपरेशंस डिविजन), क्षेत्रीय कार्यालय गुवाहाटी ने एनईआरआईएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सहयोग से राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण (एननएसएस) के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को निबंध प्रतियोगिता व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।

कार्यक्रम में निदेशक एन मोहनदास सिंह ने एनएसएस की राष्ट्र निर्माण, नीति निर्माण और आंकड़ा आधारित निर्णय प्रक्रिया में भूमिका पर प्रकाश डाला। एनईआरआईएम की निदेशक प्रो. संगीता त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को सर्वेक्षण की महत्ता से अवगत कराया।

विभिन्न कॉलेजों के छात्रों ने चैलेंज इन एजुकेटिंग लार्ज स्केल सर्वे विषय पर निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिए गए तथा विजेताओं को पदक व प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top