Haryana

सोनीपत: सेवा पखवाड़े में निबंध, सफाई और पौधारोपण कार्यक्रम

सोनीपत सेवा पखवाड़े के दाश्रेान आयोजित प्रतियोगिताओं में शामिल प्रतियोगी

सोनीपत, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । सेवा

पखवाड़े कार्यक्रम के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोनीपत में शनिवार को

विशेष आयोजन हुए। इनमें निबंध प्रतियोगिता, पुस्तक वितरण, कैरियर परामर्श, सफाई अभियान

और पौधारोपण शामिल रहे।

कार्यक्रम

का शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका दहिया ने दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ

किया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का

जीवन संघर्ष, अनुशासन और कठिन परिश्रम का उदाहरण है। साधारण परिस्थितियों से निकलकर

सर्वोच्च पद तक पहुंचना युवाओं के लिए प्रेरणा है। सभी छात्रों को उनसे सीखकर राष्ट्रहित

में आगे बढ़ना चाहिए।

निबंध

प्रतियोगिता में 198 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 75 निबंध माई भारत पोर्टल पर अपलोड

किए गए। इस मौके पर मोनिका दहिया और संस्थान प्राचार्य विक्रम सिंह ने विद्यार्थियों

को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित 75 पुस्तकें भेंट कीं। साथ ही विद्यार्थियों

के लिए कैरियर परामर्श सत्र आयोजित किया गया। इसमें अनुदेशिका सुनीता देवी ने छात्रों

को तकनीकी कौशल और डिजिटल ज्ञान की अहमियत समझाई और उन्हें नई तकनीकों को अपनाकर रोजगार

सृजन के लिए प्रेरित किया। संस्थान परिसर में छात्रों और स्टाफ ने मिलकर सफाई अभियान

चलाया।

पार्क, वर्कशॉप और आस-पास के क्षेत्रों की सफाई की गई। इसके अतिरिक्त सभी उपस्थित

व्यक्तियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और अधिक से अधिक पेड़ लगाने

की अपील की। इस मौके

पर मेजर संजय श्योराण, सुरेन्द्र कुमार, सुभाष चन्द्र, सुनील मलिक, दीपक, सुनील दत्त,

मुकेश नेहरा, हरदीप, नितेश, मंजीत, नीरज, भूप सिंह, करतार, अक्षय, अनूज, सीमा देवी,

सुनील कुमारी, पुष्पा, ज्योति, मीना, मीनू समेत सभी स्टाफ सदस्य और एनसीसी कैडेट मौजूद

रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top