Haryana

हरियाणा के हर औद्योगिक शहर में बनेंगे ईएसआई अस्पताल

हरियाणा के श्रम मंत्री अनिल विज विधानसभा में सवालाें के जवाब देते हुए

-हरियाणा ने केंद्रीय श्रम मंत्री को लिखा पत्र

चंडीगढ़, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के श्रम मंत्री अनिल विज ने बताया कि बावल में ईएसआई अस्पताल का निर्माण कार्य 85 फीसद पूरा हो चुका है और तीन माह में फर्नीचर, उपकरण और स्टाफ नियुक्ति के बाद इसे जनता को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश है कि जहां पर भी श्रमिकों की अधिक मांग है, वहां पर 100 बिस्तर का एक अस्पताल जरूर बनाया जाए ताकि श्रमिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

उन्होंने बताया कि रोहतक, हिसार, अंबाला, सोनीपत और करनाल में 100-100 बिस्तर के अस्पताल बनाए जाने हैं जिसके तहत भूमि हस्तांतरण का कार्य तेजी से प्रगति पर है ताकि ये परियोजनाएं जल्द ही पूरी की जा सकें। विज बुधवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान बावल विधायक डॉ. कृष्ण कुमार द्वारा लगाए गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि जहां पर भी श्रमिकों की अधिक मांग है वहां पर 100 बिस्तर का एक अस्पताल जरूर बनाया जाए तथा इस संबंध में सरकार ने जमीन रियायत दरों पर देने की बात की है।

उन्होंने कहा कि बावल का ईएसआई अस्पताल हरियाणा सरकार ने नहीं बनाना है बल्कि यह ईएसआई अस्पताल, नई दिल्ली द्वारा बनाया जाना है। इसका निर्माण कार्य सीपीडब्ल्यूडी द्वारा किया जा रहा है। विज ने कहा कि उनके द्वारा यह पता किया गया था कि अभी तक इस अस्पताल का निर्माण कार्य 85 प्रतिशत हुआ है और इस अस्पताल के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए केन्द्रीय श्रम मंत्री से उनके द्वारा पत्राचार किया गया है।

विज ने विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में ईएसआई द्वारा चलाए जा रही विभिन्न परियोजनाओं के बारे में भी उनके द्वारा लिखा है। इसके तहत बल्लभगढ़ में 100 बिस्तर का ईएसआई अस्पताल, पंचकूला में बनाई जा रही ईएसआई डिस्पेंसरी, सोनीपत का ईएसआई अस्पताल और डिस्पेंसरी का निर्माण कार्य के बारे में पत्राचार किया गया है।

केंद्रीय श्रम मंत्रालय के साथ राज्य के श्रम विभाग के अधिकारी विभिन्न परियेाजनओं को पूरा करने के लिए लगातार बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि रोहतक, हिसार, अंबाला, सोनीपत और करनाल में 100-100 बिस्तर के अस्पताल बनाए जाने हैं जिसके तहत भूमि हस्तांतरण का कार्य तेजी से प्रगति पर है ताकि ये परियोजनाएं जल्द ही पूरी हो जाए। विज विधायक कृष्ण कुमार के बारे में कहा कि उन्हें खुशी है कि ये पहली बार चुनकर आएं हैं और ये सारे मुददे बावल के उठा रहे है और वहां की जनता को जल्द से जल्द लाभ पहुंचाना चाहते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top