Bihar

नरकटिया जमींदारी बांध में कटाव जारी

कटाव का दृश्य

भागलपुर, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले में नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत खरीक प्रखंड और बिहपुर प्रखंड क्षेत्र के नरकटिया जमींदारी बांध में भीषण कटाव जारी है।

इस कटाव को लेकर ग्रामीणों में दहशत फैला हुआ है। इसके कटने से नरकटिया गांव का लगभग घर गंगा नदी में विलीन होने का डर बना हुआ है। हालांकि भीषण कटाव स्थल पर काफी तेजी से कार्य करवाया जा रहा है। फ्लड फाइटिंग के संवेदक मुखिया प्रतिनिधि लाली कुमर ने बताया कि इस जगह पर अभी जो कटाव हो रहा है इसके लिए हम लोग मुस्तेदी से कार्य करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले जो स्थिति थी, उस स्थिति पर काबू पा लिए हैं।

उन्होंने बताया कि इस जगह पर गंगा नदी में बाढ़ आने से पहले भी भीषण कटाव हो रहा था। जिसे हमने अपने बुद्धिमत्ता से भीषण कटाव को काबू किए थे। अभी जो काटाव हो रहा है भविष्य के लिए बढ़िया हुआ ताकि इस बार इस बांध पर मजबूती से कार्य करवाया जा सके। ग्रामीणों का कहना है कि चार-पांच दिन पूर्व ही रविंद्र ठाकुर और शैलेंद्र राय के बगीचे के पास गंगा नदी के जलस्तर में कमी होने के बाद इस जगह कटाव शुरू हुआ है। इसकी सूचना संवेदक लालु कुमर उर्फ लाली मुखिया को दिया गया। जिन्होंने बिना विलंब किए बांध पर बालू भरा बोरा, बांस, बल्ला और वृक्ष की टहनी मजदूरों के साथ कार्य करवाने के लिए दिन रात एक कर दिए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top