Assam

कोकराझाड़ में एरी-सोन सिल्क मिल का केंद्रीय मंत्री मार्घेरिटा ने किया उद्घाटन

In Kokrajhar Union Minister of State Pabitora MargheritaEri Sun Silk Mill worth ₹13 crore inaugurating.

कोकराझाड़ (असम), 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय वस्त्र एवं विदेश मंत्रालय के राज्य मंत्री पबित्र मार्घेरिटा ने रविवार को कोकराझाड़ में 13 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित एरी-सोन सिल्क मिल का शुभारंभ किया। इस मौके पर बीटीआर प्रमुख प्रमोद बोडो, बीटीआर ईएम दाओबेसा बोडो सहित वस्त्र उद्योग से जुड़े कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने स्थानीय बुनकरों को प्रोत्साहित करने और उनके उत्पादों को व्यापक बाजार तक पहुंचाने के उद्देश्य से एक विशेष ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल और मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया।

इस पहल का स्वागत करते हुए बड़ी संख्या में उपस्थित स्थानीय बुनकरों ने उम्मीद जताई कि इससे बोडोलैंड क्षेत्र के हथकरघा और रेशम उद्योग को नई गति मिलेगी।

समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री मार्घेरिटा ने परंपरागत हस्तनिर्मित उत्पादों के सांस्कृतिक महत्व पर जोर दिया। उन्होंने विशेष रूप से अरोनाई का उल्लेख करते हुए कहा कि वे इसे विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को उपहार स्वरूप भेंट करते हैं, जिससे भारत की समृद्ध हथकरघा धरोहर का सम्मान झलकता है।

उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि पूर्वोत्तर के स्वदेशी उत्पादों को वैश्विक मंचों पर बढ़ावा देने की उनकी प्रतिबद्धता जारी रहेगी।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top