
जम्मू, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) जम्मू की ओर से 27 से 29 अगस्त तक शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। यह आयोजन हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती को समर्पित रहा। इस वर्ष का थीम भारत का ओलंपिक भावना को नमन—उत्कृष्टता, मित्रता और सम्मान, प्रतिभागियों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। टूर्नामेंट में ईपीएफओ जम्मू के 12 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपनी रणनीतिक सोच व प्रतिस्पर्धात्मक भावना का प्रदर्शन किया। विजेताओं में अकाउंट्स ऑफिसर अमन धंधी प्रथम, एन्फोर्समेंट ऑफिसर टी. शिवा मूर्ति द्वितीय और वरिष्ठ सामाजिक सुरक्षा सहायक परमजीत सिंह तृतीय स्थान पर रहे।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एशियन सिल्वर मेडलिस्ट (रोलर हॉकी) एवं दो बार के नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट जतिन सबरवाल उपस्थित रहे। उन्होंने विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान करते हुए सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि मानसिक मजबूती के लिए भी अत्यंत आवश्यक हैं और कर्मचारियों को खेल गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर जतिन सबरवाल को भी मेजर ध्यानचंद ट्रॉफी प्रदान की गई, उनके खेलों में उत्कृष्ट योगदान और जम्मू-कश्मीर का मान बढ़ाने के लिए। साथ ही, ईपीएफओ के एन्फोर्समेंट ऑफिसर देवेंद्र सिंह को भी यह सम्मान दिया गया। उन्होंने 7 बार राष्ट्रीय स्तर पर बास्केटबॉल में जम्मू-कश्मीर का प्रतिनिधित्व कर खेलों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। राष्ट्रीय खेल दिवस हर वर्ष 29 अगस्त को मनाया जाता है, जो हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती है। ईपीएफओ जम्मू का यह आयोजन खेल भावना और उत्कृष्टता की संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में सराहनीय कदम है।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
