Jammu & Kashmir

जम्मू में ईपीएफओ के खेल ट्रायल्स की शुरुआत

जम्मू में ईपीएफओ के खेल ट्रायल्स की शुरुआत

जम्मू, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) जम्मू ने शुक्रवार को सात खेल विधाओं के लिए ट्रायल्स की शुरुआत की। तीन दिवसीय यह प्रक्रिया 21 सितम्बर तक चलेगी, जिसमें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख क्षेत्रों के खिलाड़ियों को चुना जाएगा। पहले दिन डोगरा ग्राउंड, जम्मू में बास्केटबॉल, वॉलीबॉल और हैंडबॉल के मुकाबले आयोजित किए गए। इसमें 45 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। खिलाड़ियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन राज्य स्तरीय कोचों ने किया। क्षेत्रीय कार्यालय कश्मीर के प्रतिभागियों ने भी ट्रायल्स में हिस्सा लिया जिससे प्रतियोगिता का स्तर और उत्साह बढ़ा।

आगामी दिनों में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, खो-खो और कबड्डी के लिए भी ट्रायल्स होंगे। चयनित खिलाड़ी ईपीएफओ जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की ओर से जोनल टूर्नामेंट्स में भाग लेंगे। प्रतिभागियों का कहना था कि इस तरह के आयोजन से न केवल खेलों को बढ़ावा मिलता है बल्कि टीम भावना और फिटनेस को भी प्रोत्साहन मिलता है। आयोजकों के अनुसार, इन ट्रायल्स का उद्देश्य कर्मचारियों को प्रतिस्पर्धात्मक मंच उपलब्ध कराना और उनमें छिपी खेल प्रतिभा को पहचानना है। ईपीएफओ अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि चयनित टीमें आगामी प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करेंगी और संगठन का नाम रोशन करेंगी।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top