Jammu & Kashmir

ईपीएफओ ने जेकेएसआरटीसी जम्मू में कार्यशाला आयोजित कर समझाया प्रधानमंत्री विकसित भारत रोज़गार योजना का महत्व

ईपीएफओ ने जेकेएसआरटीसी जम्मू में कार्यशाला आयोजित कर समझाया प्रधानमंत्री विकसित भारत रोज़गार योजना का महत्व

जम्मू, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ), क्षेत्रीय कार्यालय जम्मू ने आज जम्मू-कश्मीर राज्य सड़क परिवहन निगम (जेकेएसआरटीसी), जम्मू में प्रधानमंत्री विकसित भारत रोज़गार योजना के क्रियान्वयन पर एक कार्यशाला आयोजित की। कार्यशाला का नेतृत्व प्रवर्तन अधिकारी बालकिशन और लेखा अधिकारी जतिन गुप्ता ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों को योजना के उद्देश्यों, लाभों और अनुपालन ढांचे के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

यह महत्वाकांक्षी योजना माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 15 अगस्त 2025 को शुरू की गई थी। इसके तहत 1.92 करोड़ प्रथम बार काम करने वाले कर्मचारियों को लाभ मिलने और 3.5 करोड़ से अधिक नए रोज़गार सृजित होने की संभावना है। योजना विशेष रूप से मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। इंटरएक्टिव सत्र में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इस अवसर पर जेकेएसआरटीसी जम्मू के प्रभागीय लेखा अधिकारी बोध राज ने पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यह योजना जम्मू-कश्मीर में रोजगार को गति देने और श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगी।

हितधारकों की सुविधा के लिए ईपीएफओ जम्मू ने पीआरओ कार्यालय में एक विशेष डेस्क भी स्थापित किया है, जहां लाइव डेमो और उमंग ऐप एफएटी फीचर के माध्यम से मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top