
जम्मू, 27 जून (Udaipur Kiran) । कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने शुक्रवार को जम्मू संभाग के डोडा और कठुआ जिलों में अपनी प्रमुख आउटरीच पहल निधि आपके निकट 2.0 का आयोजन किया। यह कार्यक्रम क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-1 सुमीत सिंह के नेतृत्व में आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य कर्मचारियों, नियोक्ताओं और अन्य हितधारकों को ईपीएफओ की सेवाओं, योजनाओं और नवीन पहलों के प्रति जागरूक करना था। डोडा में यह कार्यक्रम ग्रीन मॉडल एकेडमी में आयोजित हुआ, जिसका संचालन लेखा अधिकारी वी. प्रथिमा ने अमन डांढी व सामाजिक सुरक्षा सहायक शेष कुमार के साथ किया। कठुआ में कार्यक्रम का आयोजन सिकोप आईआईडी सेंटर, गोविंदसर में किया गया, जहां जिला नोडल अधिकारी के रूप में लेखा अधिकारी बाल कृष्ण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की मुख्य विशेषता पेंशनर्स की सक्रिय भागीदारी रही। ईपीएफओ टीम ने उन पेंशनधारकों की जीवन प्रमाण पत्र ऑन-स्पॉट अपडेट करने में सहायता की, जो स्वास्थ्य कारणों से कार्यालय नहीं जा पा रहे थे। विशेष रूप से फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी की मदद से स्मार्टफोन द्वारा प्रमाण पत्र अपलोड करने की सुविधा दी गई, जिससे पेंशनर्स ने ईपीएफओ की सराहना की। डोडा निवास श्री बंसी लाल ने इसे जीवन में राहत देने वाली पहल बताया।
कार्यक्रम के मुख्य विषय एफएटी के माध्यम से डीएलसी सबमिशन, पेंशन व ईडीएलआई कैलकुलेटर, विदड्रॉल बेनिफिट व स्कीम सर्टिफिकेट, प्रयत्न, पीपीओ व डीएलसी, पेंशनर की मृत्यु की स्थिति में प्रक्रिया आदि रहे। सत्र के दौरान ईपीएफआईजीएमएस, सीपीग्राम्स जैसे पोर्टलों पर शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया, धोखाधड़ी से बचाव और कर्मचारियों के अधिकारों पर भी प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में निर्माण कंपनियों, स्कूलों और अन्य निजी संस्थाओं से अपने सभी कर्मचारियों का पंजीकरण कराने और समय पर ईपीएफ अंशदान जमा करने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर कठुआ से सीटीएम प्रवीण त्यागी, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के महासचिव सतपाल और डोडा से अध्यक्ष ओपी चंदैल भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता के लिए क्षेत्रीय आयुक्त सुमीत सिंह ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया और कहा कि इस प्रकार की पहल से सामाजिक सुरक्षा के अधिकार जमीनी स्तर तक पहुंचेंगे।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
