Jammu & Kashmir

जम्मू में ईपीएफओ ने पीएम विकसित भारत रोज़गार योजना पर किया जागरूकता कार्यक्रम

जम्मू में ईपीएफओ ने पीएम विकसित भारत रोज़गार योजना पर किया जागरूकता कार्यक्रम

जम्मू, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । औपचारिक रोज़गार और सामाजिक सुरक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ), क्षेत्रीय कार्यालय जम्मू ने प्रधानमंत्री विकसित भारत रोज़गार योजना (पीएमवीबीआरवाई) के तहत व्यापक जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किया। इसके अंतर्गत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के वरिष्ठ प्रबंधन के साथ उच्च-स्तरीय बैठक और होटल एशिया – द हेरिटेज में नियोक्ताओं एवं हितधारकों के लिए एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में ईपीएफओ अधिकारियों ने एसबीआई हरी मार्केट, जम्मू के मुख्य प्रबंधक संदीप शर्मा से भेंट की। शर्मा ने इस पहल को परिवर्तनकारी बताते हुए कहा कि पीएम विकसित भारत रोज़गार योजना औपचारिक रोज़गार के विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि बैंक अपने ग्राहकों और विक्रेताओं के बीच इस योजना का प्रचार-प्रसार करेगा। उन्होंने कहा कि एसबीआई हमेशा भारत सरकार की प्रमुख योजनाओं के कार्यान्वयन में अग्रणी रहा है और इस योजना से नियोक्ताओं और प्रथम बार नियुक्त कर्मचारियों दोनों को लाभ मिलेगा।

इसके बाद ईपीएफओ अधिकारियों ने होटल एशिया – द हेरिटेज में एक जागरूकता सेमिनार आयोजित किया, जिसमें 30 से 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इनमें वरिष्ठ प्रबंधन प्रतिनिधि, एचआर प्रमुख और अन्य हितधारक शामिल थे। सेमिनार का संचालन प्रवर्तन अधिकारी टी. शिवा मूर्ति और लेखा अधिकारी जतिन गुप्ता ने किया। उन्होंने योजना के उद्देश्यों, प्रावधानों और लाभों की विस्तार से जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त 2025 को शुरू की गई इस महत्वाकांक्षी योजना का लक्ष्य देशभर में 3.5 करोड़ से अधिक नए रोज़गार सृजित करना है, जिनमें 1.92 करोड़ प्रथम बार नियुक्त कर्मचारी शामिल होंगे। योजना का विशेष फोकस विनिर्माण क्षेत्र पर है, साथ ही अन्य उद्योग भी इसमें शामिल हैं, ताकि सतत रोज़गार वृद्धि और कार्यबल को सामाजिक सुरक्षा का लाभ मिल सके।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top