Jammu & Kashmir

जम्मू में ईपीएफओ ने आयोजित किया निधि आपके निकट 2.0 कार्यक्रम, श्रमिकों और नियोक्ताओं को दी महत्वपूर्ण जानकारी

जम्मू में ईपीएफओ ने आयोजित किया निधि आपके निकट 2.0 कार्यक्रम, श्रमिकों और नियोक्ताओं को दी महत्वपूर्ण जानकारी

जम्मू, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने बुधवार को जम्मू संभाग में अपने प्रमुख जन-जागरूकता कार्यक्रम निधि आपके निकट 2.0 का आयोजन किया। यह कार्यक्रम कॉन्फ्रेंस हॉल- रेवनभेल बायोटेक, बाडी ब्राह्मणा में आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त-2 नरेश कुमार यादव ने की। जिला नोडल अधिकारी एवं लेखा अधिकारी जतिन गुप्ता ने नियोक्ताओं, कर्मचारियों और अन्य हितधारकों को विभिन्न ईपीएफओ योजनाओं और प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में 20 से अधिक नियोक्ता और कर्मचारी शामिल हुए।

मुख्य बिंदुओं में प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना की संरचना व उद्देश्य, नियोक्ता और कर्मचारियों के लिए लाभ, अनुपालन ढांचा, संयुक्त घोषणा, केवाईसी अपडेट, यूएएन अपडेट और बैंक विवरण सुधार जैसी प्रक्रियाएँ शामिल रहीं। जतिन गुप्ता ने बताया कि इस योजना का 1 लाख करोड़ रूपये का बजट है और इसके तहत देशभर में 3.5 करोड़ रोजगार अवसर सृजित किए जाएंगे। यह योजना 1 अगस्त 2025 से दो वर्षों तक लागू रहेगी, जबकि विनिर्माण क्षेत्र के लिए लाभ चार वर्षों तक बढ़ा दिए गए हैं।

कार्यक्रम में प्रमुख उद्योग प्रतिनिधि विकस शर्मा (एचआर एग्जीक्यूटिव), कमल शर्मा (असिस्टेंट मैनेजर, अकाउंट्स) और अभिनव जसरोतिया (एचआर) मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों और नियोक्ताओं के प्रश्नों के समाधान भी किए गए। क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त-2 नरेश कुमार यादव ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद करते हुए इसे एक सफल और प्रभावी पहल बताया, जिसने जम्मू में ईपीएफओ योजनाओं और प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के प्रति जागरूकता को और मजबूती दी।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top