
जबलपुर, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । आय से अधिक संपत्ति होने के आरोप को लेकर आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश सर्वटे के जबलपुर सहित भोपाल स्थित घर में मंगलवार सुबह-सुबह ईओडब्ल्यूकी टीम ने छापामार कार्रवाई की है। ईओडब्ल्यू डीएसपी स्वर्णजीत सिंह धामी के नेतृत्व में जांच टीम ने सर्वटे के सभी ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन शुरु किया। संभागीय उपायुक्त जगदीश सर्वटे पर आरोप है कि उन्होने कई अचल संपत्तियां क्रय की हैं, जिसका रिकार्ड टीम द्वारा खंगाला जा रहा है। बैंक खाते ,नगदी और आभूषण सहित जब्त दस्तावेजों का ईओडब्ल्यू अवलोकन कर रही है।
ईओडब्ल्यू डीएसपी स्वर्णजीत सिंह धामी ने बताया कि आदिम जाति कल्याण विभाग के संभागीय उपायुक्त जगदीश सर्वटे के शासकीय आवास पर दबिश के दौरान फिलहाल दस्तावेजों का परीक्षण किया जा रहा है। तलाशी के दौरान बैंक खातों, नगद राशि,जेवरात और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए गए हैं,जो संपत्ति और आय के स्रोत से जुड़े हो सकते हैं। जबलपुर में ट्राईबल वेलफेयर के डिप्टी कमिश्नर रहे जगदीश सर्वटे वर्तमान में सागर जिले में पदस्थ हैं,हालांकि बीते 15 दिनों पहले तक ही वह जबलपुर में पदस्थ रहे थे। ईओडब्ल्यूको जगदीश सर्वटे के खिलाफ शिकायत मिली थी कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कई अचल संपत्तियों का अधिग्रहण किया है,जो उनकी वैध आय से कहीं अधिक हैं।
जानकारी के मुताबिक संभागीय उपायुक्त जगदीश सर्वटे का एक निजी मकान अधारताल क्षेत्र में है, और दूसरा भोपाल में है। ईओडब्ल्यू की टीम संभागीय उपायुक्त जगदीश सर्वटे सभी ठिकानों में सर्च कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई के दौरान टीम ने बैंक खातों की जानकारी, नगद राशि, जेवरात और अन्य दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। प्राथमिक तौर पर दस्तावेजों की जांच जारी है। इस रेड के पूरा होने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
