CRIME

नगर पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जा कर रहे 11 लोगों के खिलाफ ईओ ने दर्ज कराया मुकदमा

जहानाबाद नगर पंचायत की सरकारी भूमि पर बोर्ड लगवाते अधिशाषी अधिकारी

फतेहपुर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में नगर पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे 11 लोगों पर सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मंगलवार को नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया है।

नगर पंचायत कोड़ा जहानाबाद के अधिशासी अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि जहानाबाद नगर पंचायत के मोहल्ला मलिकपुर में गाटा संख्या 944/36 फूलमती मंदिर के सामने नगर पंचायत की भूमि है। उसी भूमि पर 22 अगस्त को सुबह साढ़े सात बजे शेष सचान, ललित सचान, सहीद खान, गौसुल अंसारी, काकू अंसारी, कलीम अंसारी एवं पांच अज्ञात लोगों द्वारा जेसीबी मशीन लेकर नगर पंचायत की जमीन पर नींव खोदते हुए कब्जा कर रहे थे।

आज अवैध कब्जे की सूचना पर नगर पंचायत प्रशासन व पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंकर अवैध कब्जा हटवाते हुए उक्त भूमि पर कार्यालय नगर पंचायत कोड़ा जहानाबाद द्वारा मलाकापुर अंदर क्षेत्र गाटा संख्या 944/36 नगर पंचायत की संपत्ति है, उक्त भूमि में कब्जा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी का बोर्ड लगवा दिया गया है।

थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी की तहरीर पर छह नामजद सहित 11 लोगों के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top