
जोधपुर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान- हरियाळो राजस्थान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं लोकार्पण समारोह ग्राम पंचायत शिकारपुरा में बुधवार को संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। पटेल ने 63.53 लाख रुपए की लागत के पांच विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार जनकल्याण को केंद्र में रखकर काम कर रही है। डबल इंजन की सरकार प्रदेश को न केवल आर्थिक रूप से सशक्त बना रही है, बल्कि हर वर्ग के जीवन स्तर को भी ऊंचा उठा रही है।
संसदीय कार्य मंत्री ने शिकारपुरा धाम में श्री राजेश्वर भगवान की 82वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने श्री राजेश्वर भगवान की पूजा अर्चना कर प्रदेश में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली के लिए कामना की। कार्यक्रम में शिकारपुरा धाम के महंत दयाराम महाराज का पावन सानिध्य श्रद्धालुओं को मिला। पटेल ने कहा पर्यावरण संरक्षण वर्तमान समय की महती आवश्यकता है, पेड़ों का महत्व हम सभी ने कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी के दौरान अनुभव किया।
कार्यक्रम में लूणी प्रधान वाटिका राजपुरोहित, सरपंच शिकारपुरा ओमाराम पटेल,उपखंड अधिकारी पुखराज कंसोटिया, विकास अधिकारी लूणी कंवरलाल सोनी, तहसीलदार लूणी इमरान, अखिल भारतीय आंजना महासभा के अध्यक्ष जोगाराम पटेल, जगदीश देवासी, गुमानराम देवासी, दिनेश राजपुरोहित, राकेश बिश्नोई, खींवराज जांगिड़ सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / सतीश
