
नाहन, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह के सियूं गांव के प्रसिद्ध पर्यावरण प्रेमी विजय कुमार आजाद को पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में दिए गए अमूल्य योगदान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पर्यावरण आइकॉन राष्ट्रीय अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
यह सम्मान मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड फाउंडेशन फरीदाबाद द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मान समारोह में प्रदान किया गया। इस अवसर पर देशभर से समाज सेवा, साहित्य, पत्रकारिता, शिक्षा, उद्योग, चिकित्सा, कला-संस्कृति, अभिनय और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लगभग 100 गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
विजय कुमार आजाद लंबे समय से प्राकृतिक संतुलन और हरियाली बनाए रखने के लिए निःस्वार्थ भाव से कार्यरत हैं। वे जंगली कैथं के पौधों में सेब, नाशपाती व आड़ू की ग्राफ्टिंग कर खेती में नवाचार लाने के साथ-साथ भूस्खलन रोकने हेतु शमालू और ऐड के कालमो की निःशुल्क रोपाई भी करते हैं। उनका यह प्रयास न केवल वनों को हरा-भरा बनाए रखने में सहायक है बल्कि जलस्रोतों, दुर्लभ जड़ी-बूटियों और शुद्ध ऑक्सीजन के संरक्षण में भी अहम भूमिका निभा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
