Haryana

झज्जर : त्योहारी सीजन के दौरान शहर में बसों का प्रवेश भी रहेगा बंद

यातायात पुलिस अधिकारियों की बैठक लेते एसीपी अखिल कुमार।

झज्जर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । त्योहारी सीजन में आमजन को असुविधा से बचाने के लिए झज्जर शहर के अंदर से बसों के आवागमन पर रोक रहेगी। यह फैसला एसीपी अखिल कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को यहां हुई यातायात पुलिस अधिकारियों की बैठक में लिया गया।

आजकल त्योहारी सीजन चला हुआ है और झज्जर के बाजारों में खरीददारी करने वालों की भीड़ उमड़ रही है। शहर के साथ देहात से भी बड़ी संख्या में लोग खरीददारी करने के लिए बाजारों का रुख कर रहे हैं। इस दौरान शहर में आमजन को सड़कों में बाजारों में जाम की हालत से बचने के लिए और आवागमन सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस ने कार्य योजना तैयार की। पुलिस और परिवहन विभाग ने शहर के अंदर से होकर गुजरने वाली बसों के आवागमन पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है। यह निर्णय बुधवार 15 अक्टूबर की सुबह से प्रभावी हो जाएगा। इस संबंध में एसीपी अखिल कुमार और एसीपी सुरेंद्र सिंह की मुख्य मौजूदगी में हुई बैठक में एडीटीओ प्रमोद नांदल, आरटीओ राजेश मलिक, झज्जर शहर थाना प्रभारी निरीक्षक सुनीता, यातायात प्रभारी झज्जर उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।एसीपी अखिल कुमार ने बताया कि इस निर्णय से शहरवासियों को जाम से राहत मिलेगी। पंद्रह तारीख की सुबह से ही सभी बसें शहर के बाहर होते हुए निकलेंगे। किसी भी बस को शहर के अंदर से नहीं गुजरने दिया जाएगा। गुड़गांव, बादली और बहादुरगढ़ जाने वाली बसें विजय हॉस्पिटल के पास से यात्रियों को पिकअप कर सकती हैं। यह रोक आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि नागरिक अनावश्यक रूप से निजी वाहन लेकर सड़कों पर न निकलें और सार्वजनिक परिवहन का अधिक से अधिक उपयोग करें। यातायात के नियमों का पालन करें और यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। सभी बस चालक बाईपास का प्रयोग करें और आमजन भी शहर में निर्धारित की गई पार्किंग में ही अपने वाहनों को खड़ा करें।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top