सोनीपत, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत के ताऊ देवीलाल राजकीय महाविद्यालय मुरथल में उद्यमिता
पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को युवा उद्यमिता दिवस पर दो व्याख्यान आयोजित
किए गए। यह कार्यक्रम वाणिज्य विभाग एवं प्लेसमेंट सेल के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। व्याख्यान में केडी सोल्यूशन के प्रबंधक भारत दुआ तथा भारतीय
स्टेट बैंक के प्रबंधक विचित्र और मुख्य प्रबंधक श्वेता रस्तोगी ने छात्राओं को रोजगार
और उद्यमिता से संबंधित अवसरों की जानकारी दी।
विशेषज्ञों ने बताया कि बदलते परिवेश
में रोजगार केवल नौकरी तक सीमित नहीं है, बल्कि नए व्यवसाय स्थापित करने के अनेक अवसर
भी उपलब्ध हैं। उन्होंने छात्राओं को व्यवसाय प्रारंभ करने की प्रक्रिया, आवश्यक तैयारी
और संभावित चुनौतियों के बारे में भी अवगत कराया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सीमा ठाकरान ने कहा कि इस प्रकार
के कार्यक्रम छात्राओं में नई सोच और जागरूकता जगाने के साथ उद्यमिता को बढ़ावा देते
हैं। उन्होंने बताया कि उद्यमिता दिवस का उद्देश्य नवाचार की संस्कृति को प्रोत्साहन
देना और जोखिम उठाने की भावना को सम्मानित करना है। यह न केवल व्यक्तिगत विकास बल्कि
समाज और देश की प्रगति के लिए भी महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में प्लेसमेंट सेल संयोजक डॉ. संदीप दहिया, डॉ.
ज्योति, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. अमित कौशिक, वाणिज्य विभाग से डॉ. सुशील राठी, डॉ. गीता
गोयल, डॉ. मनोज दहिया, डॉ. रोहित आदि उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
