Chhattisgarh

उत्साह से मना श्री रामदेव बाबा जन्मोत्सव, शोभायात्रा में दिखा उत्साह

शोभायात्रा में शामिल समाज की महिलाएं।

धमतरी, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । धमतरी के इतवारी बाजार गौरव रोड स्थित श्री रामदेव बाबा मंदिर परिसर में तीन सितंबर को श्री रामदेव बाबा का जन्मोत्सव उत्साह के साथ मनाया गया। बुधवार शाम को शोभायात्रा निकाली गई। शाम को मंदिर परिसर से यह शोभायात्रा निकली। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। शाम छह बजे मकई चौक पर महाआरती हुई, जिसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए।

समिति की ओर से प्रतिदिन धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इसके पूर्व दो सितंबर को रामदेव बाबा का जन्मोत्सव विशेष रूप से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में विधिवत यज्ञ हुआ, जिसमें विभिन्न समाजों के लोगों ने मिलकर आहुति अर्पित की और विश्व कल्याण की कामना की। जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर परिषद में श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। देर शाम तक मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन का आयोजन चला, जिसमें स्थानीय भजन मंडलियों ने प्रस्तुतियां दीं। महाराज राजेंद्र पांडे की अगुवाई में हवन संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में समारोह में प्रकाश शर्मा, नरेश बरडिया, हुकुम गोलछा, दीनू सोनी, जनार्दन सोनी, हरिश सोनी, महेंद्र खंडेलवाल, राजकुमार जैन, कुशाल चंद पिंचा, वीरेंद्र गोलछा, दीपक चोपड़ा, नंदू जसवानी, आशीष शर्मा, रवि शर्मा, नरेंद्र खंडेलवाल, तरुण सोनी, ऊषा लोढ़ा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। मालूम हो कि कार्यक्रम की शुरुआत 25 अगस्त को प्रभातफेरी, अखंड ज्योत प्रज्वलन और भजन संध्या से हुई। इसके बाद से प्रतिदिन हवन-पूजन, आरती, 56 भोग अर्पण, भंडारा, प्रसादी वितरण और भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ। आयोजन में सकल सोनी समाज, जैन समाज, राजस्थानी ब्राह्मण, अग्रवाल समाज, माहेश्वरी समाज सहित बड़ी संख्या में भक्तों ने सहभागिता की।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top