Uttar Pradesh

आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित करें – डीएम

फोटो

आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित करें – डीएम

औरैया, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष से जूम मीटिंग के माध्यम से विभिन्न विभागीय कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के संचालन पर विशेष ध्यान देते हुए निर्देश दिए कि डॉक्टर प्रतिदिन तैनाती स्थल पर समय से उपस्थित रहें तथा प्रातः होने वाली जूम मीटिंग में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करें।

डीएम ने कहा कि मरीजों को जांच व दवा उपलब्ध कराकर स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित कराया जाए, जिससे आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की स्थापना का उद्देश्य पूरा हो। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि डॉक्टरों की उपस्थिति नियमित रूप से जांची जाए और जहां स्टाफ की कमी है वहां शेड्यूल तय कर सार्वजनिक किया जाए।

उन्होंने बताया कि आगामी जिला स्वास्थ्य समिति (डीएचएस) की बैठक में सभी संबंधितों को बुलाकर संचालन की समीक्षा की जाएगी। साथ ही दुर्गा पूजा पंडालों हेतु प्राप्त अनुमति आवेदन पत्रों सहित अन्य पत्रों का भी नियमानुसार समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

आईजीआरएस संदर्भों की समीक्षा के दौरान डीएम ने असंतोष जताते हुए स्पष्ट किया कि जिन अधिकारियों का निस्तारण संतुष्टि प्रतिशत 50 से कम पाया जाएगा, उनका वेतन बाधित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी अधिकारी समयबद्ध ढंग से कार्य करें।

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top