Jharkhand

दवा, उपकरण और ममता वाहनों की उपलब्धता करें सुनिश्चितः डीसी

बैठक करते डीसी व अन्य

दुमका, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक सोमवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता डीसी अभिजित सिन्हा ने किया। बैठक में डीडीसी, एसी, सिविल सर्जन, सभी प्रखंडों के चिकित्सा पदाधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के दौरान डीसी ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और उपलब्धता पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों में एसेंशियल दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी मरीज को दवा की कमी का सामना नहीं करना पड़े।

डीसी ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों में ग्लूकोमीटर, हीमोग्लोबिन जांच मशीन, ब्लड प्रेशर मॉनिटर, नेबुलाइजर जैसे सभी आवश्यक उपकरण कार्यशील स्थिति में रहें। उन्होंने निर्देश दिया कि मरीजों की जांच एवं उपचार में किसी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए, और उपकरणों की नियमित जांच व मरम्मत की व्यवस्था हो। उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक प्रखंड में पर्याप्त संख्या में ममता वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं और प्रसवोत्तर माताओं को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं मिलें, इसे सुनिश्चित करें। वाहनों की स्थिति, चालक की उपस्थिति एवं कार्यशीलता की नियमित मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश दिया गया।

डीसी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। योजनाओं का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज निर्माण के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती सबसे आवश्यक है। समीक्षा के दौरान उन्होंने पोषण संबंधी जनजागरूकता बढ़ाने पर भी बल दिया।

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि गर्भवती महिलाओं को आयरन टेबलेट का नियमित सेवन, संतुलित आहार और प्रसवपूर्व जांच के प्रति जागरूक किया जाए ताकि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ रहें। उन्होंने यह भी कहा कि सभी स्वास्थ्यकर्मी ग्रामीण इलाकों में जाकर डायल 104 स्वास्थ्य सेवा की जानकारी आमजनों तक पहुंचाएं, ताकि जरूरतमंद लोग समय पर चिकित्सा सलाह प्राप्त कर सकें।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top