
चंपावत, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । छात्रवृत्ति भुगतान में तेजी लाने के उद्देश्य से मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने जनपद के सभी प्रधानाचार्यों और प्रधानाध्यापकों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि तीन दिन में छात्रवृत्ति खातों की आधार सीडिंग की जाए।
ये निर्देश जिलाधिकारी मनीष कुमार के दिशा निर्देशों के अनुपालन में दिए गए हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया कि छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत आवेदन करने वाले सभी छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में तीन दिन के भीतर आधार सीडिंग पूरी करना अनिवार्य है। इसका उद्देश्य पात्र विद्यार्थियों को समय पर छात्रवृत्ति का भुगतान सुनिश्चित करना है।
उन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग से प्राप्त निर्देशों के अनुसार, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ी जाति और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की पूर्वदशम व दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनाओं में कई खातों में आधार सीडिंग न होने के कारण भुगतान लंबित हैं। शासन स्तर से सभी लंबित भुगतानों को शत-प्रतिशत निस्तारित करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
मुख्य शिक्षा अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि निर्धारित समयावधि में आधार सीडिंग पूरी न होने पर छात्रवृत्ति का भुगतान संभव नहीं होगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित प्रधानाचार्य या प्रधानाध्यापक की होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा।
शिक्षाधिकारी ने सभी शिक्षण संस्थानों से अनुरोध किया है कि आधार सीडिंग पूरी होने के बाद इसकी कार्यवाही की सूचना तत्काल जिला समाज कल्याण अधिकारी और मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए। इससे विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति भुगतान में किसी प्रकार की बाधा नहीं आएगी।
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी