Uttrakhand

शत-प्रतिशत डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन और स्रोत पर कूड़ा संग्रहण सुनिश्चित करें सभी निकाय: जिलाधिकारी

जिला सभागार में विभिन्न मुद्दों पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेती जिलाधिकारी

पौड़ी गढ़वाल, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सभी नगर निकायों की समीक्षा बैठक लेते हुए स्वच्छता, कूड़ा निस्तारण, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा, यूसीसी पंजीकरण एवं ई-ऑफिस प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सभी निकायों को शत-प्रतिशत घरों से डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन सुनिश्चित करने, कूड़े के स्रोत संग्रहण पर विशेष ध्यान देने तथा अतिक्रमण हटाने में सक्रियता बरतने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन निकायों में शतप्रतिशत हाउसहोल्ड्स से डोर टू डोर कूड़ा संग्रहण हो रहा है, वह इस सम्बन्धी प्रमाणपत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कूड़े का स्रोत संग्रहण सुनिश्चित करवाने के लिए निकायों के अधिकारियों को कैंप लगाकर जागरुकता फैलाने के साथ साथ प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि गीला व सूखा कूड़ा स्रोत पर ही अलग-अलग संग्रहीत हो, इस हेतु निकाय कार्मिकों की टीम गठित कर लोगों को जागरुक करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने सख़्त निर्देश दिए कि जल निकायों के आसपास डंपिंग जोन न बनें, इस हेतु सभी नगर निकायों द्वारा शीघ्र कार्रवाई की जाय।

जिलाधिकारी ने कहा कि कूड़ा निस्तारण में कांट्रेक्टर स्तर की लापरवाही या नियमानुसार कार्य न करने पर पेनाल्टी की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कॉन्ट्रेक्टरों द्वारा रखे गए सफाई कर्मियों को निर्धारित किट सेफ्टी (बूट, जैकेट, ग्लब्स आदि) को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के साथ-साथ हर सफाई कर्मी का पहचान सत्यापन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सभी नगर निकायों को कूड़े के प्रभावी निस्तारण हेतु आवश्यक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने एकल प्रयोग प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाए जाने की कार्रवाई सुचारु करने के निर्देश दिए। उन्होंने चेकिंग का अभियान चलाकर कम लागत वाले वैकल्पिक प्लास्टिक के उपयोग हेतु जागरुकता फैलाने को कहा। जिलाधिकारी ने निकायों से सेप्टेज प्रबंधन और सीवर लाइन बिछे होने की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस हेतु भूमि हस्तांतरण करने के लिए वन विभाग के साथ लगातार समन्वय करें। साथ ही उन्होंने नगर निकाय पौड़ी को इस हेतु डीपीआर तैयार करवाने जबकि सतपुली को शासन स्तर पर भेजी गई डीपीआर का निरंतर फॉलोअप करते रहने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने निकायों के क्षेत्रांतर्गत अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर अधिकारियों को सक्रियता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर की गयी कार्यवाही की अद्यतन सूचना जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने अतिक्रमण हटाने के लिए वाहनों के माध्यम से जागरुकता प्रसारित करने के भी निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने विकासखण्ड कल्जीखाल के ग्राम सिलेथ में निर्माणाधीन गौशाला का कार्य 31 अक्टूबर तक पूरा करते हुए इसका संचालन सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा, यूसीसी पंजीकरण, ई-ऑफिस की प्रगति की भी समीक्षा की और कहा कि इन पर की गयी कार्रवाई का विवरण उपलब्ध कराएं।

उन्होंने कहा कि अब नगर निकायों की समीक्षा बैठक प्रत्येक 15 दिन में आयोजित की जाएगी, ताकि कार्यों की पूर्णता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, नगर आयुक्त कोटद्वार पीएल शाह, सहायक नगर आयुक्त श्रीनगर रविराज बंगारी आदि शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top