
लंदन, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है, जो 10 जुलाई से ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। टीम में एक बदलाव किया गया है, जोश टंग की जगह जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल किया गया है।
तेज गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर करीब चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार फरवरी 2021 में टेस्ट मैच खेला था। हाल ही में उन्होंने एजबेस्टन में इंग्लैंड के अभ्यास सत्र के दौरान नियमित रूप से गेंदबाज़ी की और वापसी के संकेत दिए थे।
इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने भी उनके चयन को लेकर संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था, “हम लॉर्ड्स पहुंचने के बाद इस पर फैसला लेंगे।” जब उनसे आर्चर की फिटनेस को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “वो पूरी तरह फिट और खेलने के लिए तैयार हैं। बाकी गेंदबाज़ दो टेस्ट लगातार खेल चुके हैं, ऐसे में प्लेइंग इलेवन में बदलाव लाज़मी है और आर्चर इस बदलाव का हिस्सा हो सकते हैं।”
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज़ फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है, ऐसे में लॉर्ड्स टेस्ट निर्णायक भूमिका निभा सकता है।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन (लॉर्ड्स टेस्ट):
ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
